कॉलेज की जनभागीदारी समिति में शामिल किए गए नगर के कई दिग्गज..
सूरजपुर। पं रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जनभागीदारी समिति का विस्तार करने का प्रस्ताव रखते हुए श्रीमती लता बैंक को उपाध्यक्ष, प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल को सचिव नियुक्त किया।
बैठक के दौरान जनभागीदारी समिति को प्रभावी और उद्देश्य के अनुरूप बनाकर महाविद्यालय के निरंतर विकास की परिकल्पना को साकार करने की दृष्टि से नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष जग लाल सिंह देहाती, सांसद प्रतिनिधि यशवंत सिंह, विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू, प्रतिष्ठित उद्योगपति कलवंत गोयल, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनु कांडे, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के संचालक केपी शर्मा, एसआरवीएम के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवेश गोयल, पार्षद वीरेंद्र बंसल, श्रीमती पुष्प लता साहू, श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, राम सिंह, अजय सोनवानी, भूतपूर्व छात्रा श्रीमती संगीता मिश्रा, समाजसेवी रामकृष्ण ओझा, अमृतलाल अग्रवाल एवं श्रवण जैन को सदस्य के रूप में नामित किया है।