बलरामपुर

छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर से 86 हजार का अवैध कफ सीरप बरामद…चार आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर- रामानुजगंज – झारखंड से आ रहे 16 चक्के वाहन में 5-5 पेटी में भरा 719 नग नशीला कप सिरप को नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार साहू के मार्गदर्शन में रामानुजगंज पुलिस ने जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। रामानुजगंज पुलिस ने 4 आरोपियों के साथ 99 हजार रूपए नगद एवं तस्करी में प्रयुक्त ट्रक एवं कार को भी जप्त किया वही पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे के करीब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक से नशीला कफ सिरप छत्तीसगढ़ में आ रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा जैसे ही ट्रक छत्तीसगढ़ की सीमा में पहुंचा पुलिस ने बहुत ही सतर्कता से ट्रक पर नजर रखा जब ट्रक से नशीला कफ सिरप को अनिल जायसवाल पिता लल्लन जयसवाल उम्र 31 वर्ष राजपुर व रोशन पिता बिरचूस उम्र 22 वर्ष राजपुर नशीला कप सीरप को अपने कार में लेकर रखने जा रहे थे इसी दौरान रंगीला चौक के समीप पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने अनिल एवं रोशन के साथ ट्रक के ड्राइवर कयामुद्दीन पिता सुलेमान अंसारी उम्र 31 वर्ष खपरो थाना रंका का एवं खलासी वीरेंद्र पटेल पिता सुदामा चौधरी उम्र 22 वर्ष खबरों थाना रंका के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव के साथ सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ,राजकुमार कश्यप आरक्षक विनोद मरावी ,सुल्तान अहमद ,लकीम अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हजार पंद्रह सौ के लालच में ट्रक ड्राइवर डिलीवरी देने के लिए हो जाते हैं तैयार- नशीला कफ सिरप ट्रक ड्राइवरों के द्वारा झारखंड से छत्तीसगढ़ में लाया जाता है ट्रक ड्राइवर हजार पंद्रह सौ के लालच में डिलीवरी देने को तैयार हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button