ब्रेकिंग: अम्बिकापुर में कोरोना से पहली मौत
अम्बिकापुर- अम्बिकापुर में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आ रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी के पिता की रिपोर्ट 1 दिन पूर्व ही पॉजिटिव आई थी मरीज को इलाज के लिए रायपुर ऐम्स में भर्ती किया गया था रायपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोरोना से मौत का यह अम्बिकापुर ही नहीं बल्कि सरगुजा संभाग का पहला मामला है।
ज्ञात हो कि निगम कर्मचारी के पिता के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम को बंद करके सेनीटाइज किया जा रहा है।
नगर निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ शाहिद अहमद के पिता 74 वर्षीय इमामुद्दीन कि आज इलाज के दौरान रायपुर एम्स में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले अंबिकापुर नगर निगम में पता चला कि शाहिद अहमद के पिताजी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कल रायपुर एम्स में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई है आपको बता दें शाहिद अहमद सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर नगर निगम अंबिकापुर में पदस्थ है जो रसूलपुर में निवासरत है इनके पिताजी इमामुद्दीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी आज मौत हो गई।