सीएम हाउस के सामने प्रदेश के बेरोजगार युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता द्वारा विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का दहन किया गया पुतला
बलरामपुर जिला मुख्यालय में आज युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह सहित युवाओं के नेतृत्व में प्रदेश के एक बेरोजगार युवक हरदेव सिन्हा के मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्मदाह के बाद भी सोई हुई सरकार को जगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विदित है कि जहां कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को ₹2500 प्रोत्साहन राशि देने की बात की थी । परंतु सत्ता में आने के बाद युवाओं को प्रोत्साहन राशि और नौकरियां देने के बजाय दैनिक वेतन भोगियों को नौकरी से निकालना ,पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करना ,सब इंस्पेक्टरों की परीक्षा , असिस्टेन्ट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा नहीं लेना जैसे युवा विरोधी कार्य करने लगी । इससे प्रदेश के युवाओं में भारी हताशा का माहौल है और उसकी परिणिति आज एक बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मिलने के कारण उनके निवास के सामने आत्मदाह कर लेता है और उस पर तुर्रा यह कि भुपेश सरकार उन्हें राहत देने की बजाय मानसिक विक्षिप्त बताकर मामले की लीपापोती में लग जाती है ।
धीरज सिंह देव जी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसी असंवेदनशील सरकार को आईना दिखाने के लिए युवाओं के साथ हर कदम पर खड़ी है और हर मोर्चे पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगी। सरकार को रोजगार के लिए पहल करना ही होगा। इस अवसर पर भाजपा बलरामपुर के जिला महामंत्री ओमप्रकाश सोनी जी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह जी नगर के सांसद प्रतिनिधि अमित गुप्ता,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी, गौतम सिंह,राजेश सिंह,अंश सिंह,विशाल सोनी,ललन कुशवाहा सहित अन्य युवा उपस्थित थे