रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू: IG संजीव शुक्ला होंगे पहले पुलिस ‘कमिश्नर’, SSP लाल उमेद सिंह जशपुर और शशि मोहन सिंह रायगढ़ भेजे गए..

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करते हुए राजधानी रायपुर में ‘कमिश्नरेट प्रणाली’ को आधिकारिक तौर पर अमलीजामा पहना दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार, 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) बनाए गए हैं। अब तक बिलासपुर आईजी के रूप में सेवाएं दे रहे श्री शुक्ला पर राजधानी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को नए ढांचे में ढालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
जशपुर में लाल उमेद सिंह की कमान
प्रशासनिक फेरबदल के तहत जिलों की कमान में भी बदलाव किया गया है। रायपुर के वर्तमान एसएसपी लाल उमेद सिंह को अब जशपुर जिले का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नियुक्त किया गया है। लाल उमेद सिंह का अनुभव अब जशपुर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में काम आएगा। वहीं, जशपुर के वर्तमान एसएसपी शशि मोहन सिंह को रायगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल को रेल पुलिस रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर के लिए नई ‘सुपर टीम’ तैनात
रायपुर को नई कमिश्नरेट प्रणाली में ढालने के लिए शासन ने अधिकारियों की एक पूरी फौज तैनात की है। अमित तुकाराम काम्बले को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए उमेश प्रसाद गुप्ता (मध्य), संदीप पटेल (पश्चिम) और मयंक गुर्जर (उत्तर) को पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है। यातायात और क्राइम कंट्रोल के लिए भी अलग से डीसीपी तैनात किए गए हैं, जिससे राजधानी की पुलिसिंग अब अधिक विकेंद्रीकृत और हाई-टेक होने की उम्मीद है।
रेंज स्तर पर भी बदलाव
आदेश में आईजी स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं। दुर्ग आईजी रामगोपाल को बिलासपुर भेजा गया है, जबकि राजनांदगांव के आईजी अभिषेक शांडिल्य अब दुर्ग रेंज की जिम्मेदारी संभालेंगे। पीएचक्यू में पदस्थ बालाजी राव सोमावार को राजनांदगांव रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है।




