डेढ़ माह के मेमने को निगलकर पेड़ पर चढ़ा अजगर , वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

लखनपुर । लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवरा के धवरा डुग्गु मोहल्ले में सोमवार, 19 जनवरी 2026 की दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहाँ दोपहर लगभग 3:00 बजे एक विशालकाय अजगर ने ग्रामीण संजू कुमार, पिता मोहरलाल, के डेढ़ माह के बकरी के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बकरी के बच्चे को पूरी तरह निगलने के बाद अजगर अपनी जान बचाने और शिकार को पचाने की कोशिश में पास ही स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया।

जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की भनक लगी, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अपने मवेशी को बचाने और अजगर को भगाने के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों ने डंडे के सहारे उसे पेड़ से उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन ऊंचाई पर होने के कारण सफलता नहीं मिली। गांव में अजगर की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित किया।

सूचना मिलते ही वन विभाग का दस्ता मौके पर पहुँचा और स्थिति का जायजा लिया। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को पेड़ से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी और अजगर को पेड़ से उतारकर सुरक्षित रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू की। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, वहीं पशुपालकों को अपने मवेशियों के प्रति सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।





