साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर अंबिकापुर के अमित यादव को मिला “युवा रत्न सम्मान“

अंबिकापुर / स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर रायपुर में आयोजित समारोह में सरगुजा जिले के अमित यादव को युवा रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अमित को साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुज़ा के सहायक संचालक ने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संगठन की अनुशंसा कर शासन को भेजा गया। जिसमें सरगुजा जिले से साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अम्बिकापुर घुटरापारा निवासी अमित यादव को राज्य स्तरीय समिति के द्वारा चयन किया गया। 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा 01 लाख नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने अमित को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बता दें छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से “युवा रत्न सम्मान“ योजना प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य में व्यक्तियों/संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने, मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा सामाजिक, शिक्षा, नवाचार, मिडिया, विशिष्ट कार्य, स्वास्थ्य, साहित्य इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 से 29 वर्ष के युवाओं को युवा रत्न सम्मान प्रदाय किया जाता है।





