जशपुर

जशपुर आरटीओ के घर से करोड़ों की सोना चोरी के मामले में फरार आरोपियों की तलाश तेज, भतीजी ने ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी साजिश

जशपुर। जशपुर पुलिस ने रैनीडांड़ (थाना नारायणपुर) क्षेत्र में हुई करोड़ों रुपये की सोना और नगदी चोरी के मामले में अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बड़ी वारदात को सुलझाने के लिए जिले भर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमें फरार आरोपियों के निवास स्थानों और उनके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दे रही हैं। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि वारदात की मास्टरमाइंड प्रार्थी की अपनी सगी भतीजी ही निकली। उसने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर में इस बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर की भेदी होने के कारण उसे गहनों और नगदी के बारे में सटीक जानकारी थी। थाना नारायणपुर में इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 305(ए) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अब तक इस प्रकरण में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज चुकी है। हालांकि, तीन मुख्य आरोपी अविनाश राम (निवासी पुरनानगर रानीबगीचा), घनश्याम प्रधान (निवासी अम्बाटोली) और अनमोल भगत (निवासी आरा) अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जशपुर पुलिस अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से छापेमारी कर रही है और उनके सभी संदिग्ध ठिकानों की निगरानी की जा रही है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इन फरार आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद करोड़ों के सोने की बरामदगी में और भी महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button