अंबिकापुर: मिनी ट्रक की टक्कर से 16 वर्षीय छात्र अर्जुन रावत की मौत, साथी रुद्रांश जायसवाल की हालत नाजुक

अंबिकापुर | अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 पर गुरुवार की दोपहर शहर के करीब पिलखा ढाबे के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र अर्जुन रावत की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
जयनगर से लौटते वक्त हुआ हादसा
अंबिकापुर के एमजी रोड स्थित रावत रेसिडेंसी निवासी 16 वर्षीय अर्जुन रावत, जो कि पॉलीटेक्निक का छात्र था, गुरुवार को अपने दोस्त रुद्रांश जायसवाल के साथ स्कूटी (CG 15 CY 3008) से सूरजपुर जिले के जयनगर गया था। वापसी के दौरान ग्राम पंचायत संजयनगर स्थित पिलखा ढाबा के सामने अंबिकापुर से बिश्रामपुर की ओर जा रहे मिनी ट्रक (CG 15 EH 8857) ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सड़क से काफी दूर जा गिरी।
रायपुर ले जाते समय रास्ते में थमी सांसें
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अर्जुन रावत के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया था। परिजन उसे लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था; रास्ते में ही अर्जुन ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे छात्र रुद्रांश जायसवाल को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इस दुखद घटना के बाद अर्जुन के परिजनों और रावत रेसिडेंसी कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिनी ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनाकारित मिनी ट्रक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।





