भारत-बांग्लादेश तनाव : BCCI के निर्देश पर मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 से बाहर, KKR को बड़ा झटका…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के सीजन की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से तुरंत रिलीज करने का निर्देश दिया है। यह फैसला खेल से हटकर दोनों देशों के बीच उपजे कूटनीतिक और सामाजिक तनाव के कारण लिया गया है। बोर्ड के इस सख्त रुख के बाद अब मुस्तफिजुर इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया के मुताबिक, यह कदम बांग्लादेश में मौजूदा हालातों और वहां अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रही हिंसा की रिपोर्टों के मद्देनजर उठाया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते इन तनावों के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी गई है। बीसीसीआई के इस हस्तक्षेप के बाद शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को अब मुस्तफिजुर के बिना ही मैदान में उतरना होगा।
मुस्तफिजुर के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल उनके 9.20 करोड़ रुपये के वेतन को लेकर उठ रहा है। आईपीएल के आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को भुगतान उनकी ‘उपलब्धता’ के आधार पर किया जाता है। चूंकि मुस्तफिजुर को सीजन शुरू होने से पहले ही रिलीज कर दिया गया है और वे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, इसलिए उन्हें पूरी राशि मिलने की संभावना न के बराबर है। आमतौर पर आईपीएल में ‘प्रो-राटा’ आधार पर पेमेंट होता है, जिसमें खिलाड़ी को केवल उतने ही पैसे मिलते हैं जितने मैचों के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध रहता है।
26 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन के लिए केकेआर को अब रिप्लेसमेंट खिलाड़ी खोजने की अनुमति मिल गई है। मुस्तफिजुर का बाहर होना न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए एक आर्थिक नुकसान है, बल्कि यह खेल पर पड़ रहे कूटनीतिक असर का भी एक बड़ा उदाहरण है। फिलहाल बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आईपीएल 2026 के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं और केकेआर जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा कर सकता है।

