बलरामपुर कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित…
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रशासनिक कसावट के तहत कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसील रामचंद्रपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए चल रहे फसल गिरदावरी कार्य में लापरवाही और उदासीनता पाए जाने पर पटवारी विवेक शुभम वैभव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तहसीलदार रामचंद्रपुर से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है, जिसमें पटवारी द्वारा कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई थी।
आदेश के अनुसार, पटवारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियमों के विपरीत पाया गया है। इसके चलते छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबन की यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान विवेक शुभम वैभव का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) जिला बलरामपुर नियत किया गया है। नियमतः उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के अन्य कर्मचारियों को भी कार्य के प्रति सचेत रहने का कड़ा संदेश गया है।





