धनवार बॉर्डर पर नारियल भूसी की आड़ में ट्रक से तस्करी किया जा रहा 6 करोड़ का 1200 किलो गांजा बरामद, उत्तर प्रदेश के 3 तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज: नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपु वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बसंतपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरहदी धनवार बॉर्डर पर एक टाटा ट्रक से करीब 1198.460 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 5 करोड़ 99 लाख रुपये आंकी गई है। यह खेप नारियल की भूसी के नीचे छिपाकर उड़ीसा से राजस्थान ले जाई जा रही थी।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में ट्रक सवार तीन अंतर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पकड़े गए आरोपियों में अम्रीश कुमार (23 वर्ष) निवासी जिला रायबरेली, अम्बरीश कुमार पटेल (33 वर्ष) निवासी जिला लखनऊ, और मनीष कुमार (20 वर्ष) निवासी जिला अमेठी शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रक क्रमांक RJ 32 GE 0960 के माध्यम से इस अवैध नशे की तस्करी कर रहे थे।
थाना प्रभारी बसंतपुर को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 28 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात को यह घेराबंदी की थी। ट्रक की सघन तलाशी के दौरान नारियल भूसी के नीचे टेप से लिपटे हुए 40 पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन लगभग 12 क्विंटल निकला। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टाटा ट्रक को भी जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 228/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) (ii) (सी) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।




