विभागीय उदासीनता: किसान देसी जुगाड़ के माध्यम से खेतों में पहुंचा रहे नहर का पानी

लखनपुर । सरगुजा जिले के किसान खरीफ फसल के बाद रवि फसल की तैयारीयो में जुटे हुए हैं। नहर के धरासायी हो जाने के बाद मरम्मत कराए जाने की मांग किसानों के द्वारा की गई थी। परंतु विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा नहर का मरम्मत कार्य नहीं किया गया। विभाग के उदासीन रवैया को देखते हुए किसानों ने खुद का खर्च वहन कर पाइप खरीदकर किसानों ने देसी जुगाड़ के माध्यम से लड़कियों का बंबू को नहर नुमा बनाकर ऊपर से पाइप बिछाकर नहर में पानी पहुंचा रहे हैं और रवि फसल हेतु खेतों में पानी की सिंचाई कर रहे हैं। दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम जुनवानी नरकालो नवापारा का है विगत दिनों पूर्व चार दशक पुराना नहर टूट का धराशायि हो गया था। नहर के टूटने से किसानों का खेती कार्य प्रभावित हो रहा था। ग्रामीणों के द्वारा रवि फसल कार्य को देखते हुए शासन प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से नहर मरम्मत कराया जाने की मांग की गई थी। पखवाड़ा भर बीत जाने के बाद भी नहर के मरम्मत नहीं होने पर किसानों ने आपस में चंदा कर द पाइप खरीदा और लकड़ी के बंबू से जुगाड़ बनाते हुए टूटे हुए नहर के बीच में आधा दर्जन से अधिक पाइपो को जोड़ कर खेतों में पानी सिंचाई का कार्य शुरू किया। इस दौरान किसान रोहित दास, विकास राम , दल पति,राम प्रसाद ,मोहित, नान राम, सरपंच नरकालो प्रेम सिंह, हरिस सोनी, विक्रम सिंह, तुलसी सहित अन्य किसान का सक्रिय योगदान रहा।






