लखनपुर

पुलिस सुरक्षा में अमेरा प्रबंधन ने किया परसोडीकला में जमीन सीमांकन, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मौके पर पहुंचा,10 महिला-पुरुष ग्रामीण जेल में दाखिल, 150 के खिलाफ FIR दर्ज…

लखनपुर । SECL अमेरा खदान के लिए कोयला निकालने हेतु भूमि अधिग्रहण को लेकर SECL अमेरा प्रबंधन ने पुलिस बल के मौजूदगी में परसोढ़ी कला के सीमा से ग्रामीणों को खदेड़ दिया। बुधवार की रात पुलिस बल के मौजूदगी में SECL अमेरा के द्वारा भूमि अधिग्रहण कर सीमांकन कर मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ग्राम परसोढ़ी कला पहुंचा और ग्रामीणों से मुलाकात करते घटना के संबंध में ग्रामीण से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीणों कि इस लड़ाई में साथ देने कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने समर्थन किया। ग्रामीणों के अनुरोध पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल सीमांकन की कार्रवाई में तैनात अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्होंने अपर कलेक्टर सुनील नायक से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने की अपील की है और कांग्रेस ग्रामीण के साथ मिलकर कानूनी लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विक्रमादित्य सिंहदेव, अमित सिंह देव, रणविजय सिंह देव वीरेंद्र सिंह देव, इस्लाम खान, जिला व ब्लॉक कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने जल्दबाजी में की कार्रवाई

पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर जल्दबाजी में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।उनका कहना है कि ना कोर्ट का आदेश ना ही एसईसीएल का कोई निर्देश था इसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा जल्दबाजी में यह पूरी कार्रवाई की गई है।

स्कूली छात्र सहित महिला पुरुष समेत दस ग्रामीण जेल दाखिल
150 ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज

अमेरा खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए पत्थर बाजी के बाद स्कूली छात्र दिनेश पिता स्व सोमर साय , पांडु राम पिता बोरतोल यादव, बुद्धेश्वर दास पिता अमर दास, नन्ही बाई पति देवकरण, रामपति पति स्वर्ग याबसाहू सभापति राजवाड़े पति दिगंबर राजवाड़े, सरिता राजवाड़े पति महेंद्र राजवाड़े, भुवनेश्वरी मानिकपुरी महंत ,नान राजवाड़े पति राम साईं राजवाड़े के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बि एन एस एस की धारा के तहत जेल दाखिल किया गया वहीं 150 महिला पुरुष ग्रामीणों के ऊपर 126, 191 (2), 191(3), 190, 296, 221, 132, 121, 109 बी एन एस धारा के तहत FIR दर्ज किया गया है

ग्रामीणों ने झूठा एफ आई आर दर्ज करने का लगाए आरोप

महेंद्र राजवाड़े, सुनील राजवाड़े के द्वारा पुलिस पर झूठा FIR दर्ज करने का आरोप लगाया है। इन ग्रामीणों का कहना है कि 3 दिसंबर दिन बुधवार को महेंद्र राजवाड़े सुनील राजवाड़े सहित अन्यग्रामीण पुलिस अनुभाग्य कार्यालय में बयान के लिए गए हुए थे। 3 दिसंबर दिन बुधवार को हुई घटना में हम लोग शामिल नहीं थे बावजूद इसके पुलिस के द्वारा हम लोगों के खिलाफ झूठा FIR दर्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button