कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के जन्मदिन समारोह के मामले ने तूल पकड़ा.. भाजपा ने की मंत्री व अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग
अम्बिकापुर- भाजपा अंबिकापुर मंडल ने पिछले दिनों अंबिकापुर में खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सार्वजनिक रूप से हजारों की संख्या में समारोह पूर्वक अपना जन्मदिन मनाकर महामारी एक्ट व धारा 144 का उल्लंघन किए जाने पर एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग की है.. पुलिस अधीक्षक सरगुजा को सौंपे अपने ग्यापन में भाजपा नगर मंडल ने कहा है कि कोविड 19 जैसी महामारी के काल में जब शहर रेड जोन में आता हो तथा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा कानून लागू हो ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाकर मंत्री जी सहित उनके कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज कर गंभीर धाराओं में कार्यवाही की जाऐ..
इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास सुचना के अधिकार के तहत कलेक्ट्रेट चौक में आयोजित जन्म दिन व सम्मान समारोह की अनुमति, कलेक्ट्रेट चौक में आतिशबाजी की अनुमति,पैंट पंडाल लगाने की अनुमति व सर्किट हाउस में कमरे के आरक्षण की अनुमति सम्बन्धी आवेदन देकर अनुमति की सत्य प्रतिलिपि की मांग की है
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राम-लखन सिंह पैंकरा, फुलेश्वरी सिंह पैंकरा, विद्यानंद मिश्रा,विनोद हर्ष, मंजुषा भगत व प्रभात खलखो विशेष रूप से उपस्थित रहे.