कैशपार माइक्रो क्रेडिट सरगुजा रिजन शाखा सीतापुर में अतिगरीब एवं जरुरतमंद सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया।
दीपक कश्यप
अंबिकापुर। सीतापुर में कैशपाँँर माइक्रो क्रेडिट सरगुजा रीजन के शाखा सीतापुर में अतिगरीब एवं जरुरतमंद सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया, और कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। केशपार माइक्रो क्रेडिट सरगुजा रिजन शाखा सीतापुर प्रबंधक योगेश सिंह के द्वारा बताया गया कि हमारा मेन उद्देश्य यह है कि अतिगरिब परिवार को कम ब्याज दर पर ऋण देकर उनका गरीबी दूर करना । जिसमें सभी गरीब परिवार इनका फायदा छोटी मोटी धंधा करके अपना घोर गरीबी दूर कर रहें हैं । और ज्यादा से ज्यादा लोग केशफार माइक्रो क्रेडिट सरगुजा से अति खुश हैं। प्रबंधक योगेश सिंह के द्वारा बताया गया कि सारे सरगुजा छत्तीसगढ़ में हमारी केसपार माइक्रो क्रेडिट गरीबों की सेवा में तत्पर खड़े रहेंगे।
थाना सीतापुर के इंस्पेक्टर राम चन्द्र सिंह एवं उनकी टीम के साथ ,कंपनी के DRM संतोष कुमार सिंह,BM जय प्रकाश विश्वकर्मा, और शाखा केन्द्र प्रबंधक योगेश सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा,सदाम हुसैन, सीमा दास, खुशबू गुप्ता, सईदा अंसारी, शामिल थे।