लखनपुर ग्राम पटकुरा घटोन में दातेल हाथी ने दो भैसे एक गाय को उतारा मौत के घाट दातेल के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत
जानिसार अख्तर लखनपुर-लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम पटकुरा घटोन में 29 व 30 नवंबर की दरमियां की रात लगभग 2 बजे दातेल हाथी ने दो भैंसो एक गाय को मौत के घाट उतार दिया। वहीं दातेल के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पटकुरा घटोन निवासी सुरेश यादव पिता रामलाल यादव के घर के बाड़ी में बंधे दो भैंस व एक गाय को दातेल हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। ग्रामीण सुरेश यादव के द्वारा इसकी सूचना 30 नवंबर दिन शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे लखनपुर वन विभाग और पशु विभाग के चिकित्सकों को दी है। वही सरगुजा और रायगढ़ जिला के सीमा पर स्थित चापकछार में दातेल हाथी ने मवेशियों भी पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। लगातार दूसरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।वहीं ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है।