अयोध्या में कांग्रेस नेताओं और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, लोगों का आरोप मंदिर के सामने लहरा रहे थे कांग्रेस का झंडा… देखें वीडियो
अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और अयोध्या के स्थानीय लोगों के बीच झड़प देखने को मिली है. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा फहराने की कोशिश कर रहे थे, जिसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया
कार्यकर्ता से पार्टी का झंडा छीनकर फेंका
दरअसल, यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पार्टी के कुछ लोग अयोध्या दौरे हैं. आज जब यह लोग हनुमनगढ़ी में दर्शन के बाद राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने रुके, तो तभी कुछ लोगों ने एक कार्यकर्ता के हाथ से कांग्रेस का झंडा छीनकर दूर फेंक दिया. भीड़ ने जब कांग्रेस कार्यकर्ता से छीनकर झंडा फेंक दिया तो कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस पर दोनों पक्षों में झड़प हो गई.
गौरतलब है कि, है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण इंडिया गठबंधन द्वारा अस्वीकार किया गया था, इसके बाद से ही इंडिया गठबंधन की आलोचनाएं हो रही है। इस बीच अयोध्या पहुंचने कांग्रेस नेताओं के साथ इस तरह की घटना घटित हुई है।