केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने की ट्रक ड्राइवरो से हड़ताल वापस लेने की अपील
देशभर में हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ आक्रोश के बीच जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देशभर में ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल पर हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह सचिव ने ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, “हमने आज अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
अजय भल्ला ने कहा, सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं, हम ये भी कहना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन मलकीत सिंह बल ने बताया कि 106 (2) जिसमें 10 साल की सजा है और जुर्माना है, वह कानून लागू नहीं होने देंगे. सभी संगठन की चिंता लेकर हम भारत सरकार के पास पहुंचे.