होटल सिद्धिविनायक, होटल ग्रांड बसंत व चर्च रोड केदारपुर में थाना तेज आवाज में डीजे संचालन पर 3 डीजे संचालको कार्यवाही डीजे सेट भी वाहन समेत किया गया जप्त
अंबिकापुर । शहर के आम नागरिको को ध्वनि विस्तारक यंत्रो से हो रही असुविधा को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग कलेक्टर सरगुजा श कुमार निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता के नेतृत्व में शहर में हो रहे आयोजनों के दौरान देर रात तक उपयोग हो रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं संचालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक एवं थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रूपेश नारंग द्वारा शहर में देर रात तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने वाले संचालको एवं आयोजनकर्ताओं पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
बीती रात थाना कोतवाली पेट्रोलिंग टीम द्वारा भ्रमण के दौरान होटल सिद्धिविनायक, होटल ग्रांड बसंत व चर्च रोड केदारपुर में व्यक्तिगत कार्यक्रम मे डीजे संचालित कर ध्वनि प्रदुषण करने से आम नागरिकों एवं पढाई करने वाले छात्रों को परेशानी होना पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये डीजे संचालक अमित सिंह निवासी जारहागढ़, योगेश गुप्ता निवासी सत्तीपारा एवं सुशील कसेरा निवासी संगम चौक को मौके से पकड़कर ध्वनि विस्तारक यंत्रो मय वाहन को जप्त कर अनावेदकों के विरूद्ध इस्तगासा कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रूपेश नारंग, प्र.आर.छत्रपाल सिंह, सियाराम मरावी आर. धीरज सिंह, कुन्दन सिंह, इदरीश खान एवं अन्य पुलिस स्टाप शामिल रहें।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों एवं डीजे संचालको से अपील करती है कि तय समय सीमा के भीतर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करें समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन कर सरगुजा पुलिस का सहयोग करें।