14 जुलाई को अंबिकापुर से नई दिल्ली तक होगा नवीन रेल सेवा का शुभारंभ..केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअली व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे रेल को रवाना..कल मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा दी जाएगी जानकारी
अंबिकापुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पितृ पुरुष स्वर्गीय लरंगसाय जी द्वारा विश्रामपुर तक रेल सुविधा दिए जाने के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में बिश्रामपुर से अंबिकापुर तक रेल सुविधा प्राप्त होने के लगभग 32 वर्ष के अंतराल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सरगुजा सांसद केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह के सार्थक पहल एवं विशेष प्रयासों से सरगुजा को रेल यातायात की दृष्टि से राजधानी दिल्ली तक सीधी यात्री सेवा की बहुप्रतीक्षित सुविधा प्राप्त हुई है यह रेल अपने संभावित मार्ग अंबिकापुर से अनूपपुर कटनी मईहर सतना करवी कानपुर के रास्ते होते हुए नई दिल्ली तक लगभग बारह सौ किलोमीटर का सफर तय करेगी यह सफर अनुमानित 20 घंटे में पूरा होगा 14 जुलाई को केंद्रीय रेल मंत्री व सरगुजा सांसद के हाथों होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिये केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर भाजपा उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी भाजपा उपाध्यक्ष विनोद हर्ष रेलवे श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष राज किशोर चौधरी व मुकेश अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन पहुँच कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर अंबिकेश केसरी ने शुभारंभ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को प्रातः 9:00 केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअली तथा केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर नव स्वीकृत रेल को रवाना किया जाएगा तथा इससे पूर्व दिनांक 12 जुलाई को अपराह्न 12:00 बजे केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस संदर्भ में बृहद जानकारी दी जाएगी ! केसरी ने कहा कि सरगुजा संभाग के लिए यह प्रसन्नता का क्षण है यह बहुप्रतीक्षित सौगात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारी लोकप्रिय सांसद रेणुका सिंह के कार्यकाल में ही संभव हो पाया यह सुविधा जन भावनाओं के अनुरूप है जिसका हम सभी सरगुजा वासी हृदय से स्वागत करते हुए माननीय प्रधानमंत्री केंद्रीय रेल मंत्री एवं सांसद का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं इस अवसर पर अनुभाग अभियंता कार्य साकेत गुप्ता सहायक मंडल अभियंता नवल सिंह स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के अन्य कर्मी उपस्थित रहे!