मैनपाट

मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में सातवां दीक्षांत परेड समारोह हुआ सम्पन्न

महेश यादव। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मैनपाट, जिला सरगुजा में सातवां दीक्षान्त परेड समारोह आज दिनांक 05.07.2022 को आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अजय यादव, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी प्रातः 10:00 बजे ली गयी।
we

दीक्षांत परेड सलामी के पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा नवआरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मैनपाट रविकुमार कुर्रे के द्वारा नव आरक्षकों को शपथ दिलाया गया। दीक्षांत परेड के पश्चात् पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट के द्वारा संबोधित किया गया जिसमें नवआरक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी गई तथा नवआरक्षकों के द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यों 01. शिव मंदिर निर्माण कार्य, 02. अम्बेडकर गार्डन एवं कार्य पालिका का स्टेच्यु एवं संविधान का स्टेच्यु 03. टेक्टिकल ग्राउण्ड, 04. शहीद अगस्तुस गेट, 05, सर्व धर्म पूजा स्थल, 06 पुलिस रेग्युलेशन स्टेच्यु 07. पीटीएस परिसर का सौन्दर्यीकरण का उल्लेख किया गया एवं बताया गया कि नवआरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण इस तरह से दिया गया है कि जिले में जाने के पश्चात् पुलिस को आने वाली चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपट सकेंगे।


पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा नवआरक्षकों को संबोधित किया गया. जिसमें नवआरक्षको के द्वारा दीक्षांत परेड की सराहना की गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था एवं बदलते परिवेश के साथ बदलती अपराध की प्रकृति एवं आर्थिक अपराध के लिए पुलिस को सक्षम बनाने तथा अनुशासित रहकर ड्यूटी करने का उल्लेख किया गया। नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किये नवआरक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

उक्त दीक्षान्त परेड समारोह में 07 जिले राजनांदगांव (99). बीजापुर (100). सरगुजा (08). जशपुर (13).

बलरामपुर (44). कोरिया (07), कोण्डागांव (41), के कुल 312 प्रशिक्षण प्राप्त नव आरक्षकों के द्वारा भाग लिया गया। पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री अजय यादव, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्ड राजेश पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उक्त दीक्षांत परेड समारोह में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, होमगार्ड डिवीजनल राजेश पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक कोरिया रूपेश डांडे तथा गौ सेवा सदस्य अटल यादव एवं जनपद अध्यक्ष उर्मिला खेस , मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव , महामंत्री नागेश्वर यादव जनपद सदस्य दूधनाथ यादव अन्य जनप्रतिनिधि, तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।

दीक्षांत परेड समारोह के परेड का नेतृत्व कमाण्डर नवआरक्षक ओमप्रकाश एवं सहायक परेड कमाण्डर नवआरक्षक दिलेश्वर के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुनीता दास के द्वारा किया गया। दीक्षांत परेड समारोह कार्यक्रम 11:45 बजे सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button