झारखंड

देवघर में रोपवे की रस्सी टूटी, एक महिला की मौत, हलक में अटकी 60 पर्यटकों की जान, बचाव के लिए पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर

झारखंड के देवघर में त्रिकुट रोपवे रोपवे की रस्सी टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक महिला की मौत गई, जबकि 60 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं. त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद वहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहां फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा रहा है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से उन्हें निकाला जा रहा है. त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में फसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है. इधर NDRF की टीम आपसी समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी फंसे पर्यटकों को सकुशल ट्रॉली से नीचे उतारा जा रहा है.

रविवार शाम को देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर अवस्थित रोपवे के ट्राली में आई तकनीकी फॉल्ट से यह हादसा हुआ. ट्रॉली के रस्से के उलझ जाने से कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए थे.

2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे तीर्थयात्री

देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सोमवार की सुबह से सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. अभी 60 लोग अलग-अलग ट्रॉलियों में लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं. रविवार शाम हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेस्कयू में भारतीय वायुसेना, सेना, आईटीबीपी एवं एनडीआरएफ की टीम जुटे हैं. घटनास्थल के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है. एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था और लगभग दो दर्जन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. रात होने की वजह से ऑपरेशन बंद करना पड़ा। सोमवार सुबह से सेना के हेलीकॉप्टर ट्रॉलियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. इन लोगों तक एक खाली ट्रॉली के जरिए बिस्किट और पानी के पैकेट पहुंचाए गए हैं. स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरिडीह से आए एक पर्यटक ने बताया कि जब उनकी ट्रॉली ऊपर चढ़ रही थी, उसी वक्त दूसरी ट्रॉली नीचे आ रहे थे और एक दूसरे के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि दो-तीन ट्रॉली के आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है. इधर घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बाकी लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वो अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इस हादसे के कारणों का अब तक नहीं पता चल पाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button