भैयाथान

फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन.. 50 रनों के अंतर से जीती चपदा की टीम

लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान/ओड़गी। ब्लॉक मुख्यालय के पालदनौली गांव स्थित खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भुवन भास्कर प्रताप सिंह लोक न्यास ट्रस्ट मेलाध्यक्ष उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है। और इस मैच का दृश्य देखने के लिए ग्राम के बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मैच का आनंद लिया वास्तव में इससे अच्छा समापन नहीं हो सकता किसी भी अच्छे कार्यक्रम को करने के लिए ग्रामीण उपस्थित हो तभी अच्छा आयोजन संपन्न हो सकता है उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है, जिसका असर धरातल पर दिख रहा है। खिलाड़ियों के द्वारा ग्राउंड के लिए मंच और सेड़ निर्माण के लिए मांग किया गया जिसपर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने घोषणा कर उनकी मांगों को जल्द पूर्ण करने का अस्वाशन भी दिए
सभा को सम्बोधित जनपद उपाध्यक्ष ब्लॉक ओड़गी शिवबालक यादव ने भी किया और उनके द्वारा ग्राउंड समतलीकरण कराने का घोषणा किया गया और दोनों टीम को शुभकामनाएं दीं।
संबोधित की कड़ी में राजेश तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल ओड़गी प्रदीप दिवेदी उपसरपंच,लवकेश गुर्जर, राजू नरेंद्र सिंह,अरुण सिंह,सर्वेश चौबे,बबलू सिंह सुवंश सिंह, आशिष प्रताप सिंह, गुलाब सिंह व रामपाल सिंह ने भी सम्बोधित कर दोनों ही टीम को शुभकामनाएं दीं
मंच का संचालन विजय गुर्जर उपसरपंच कुप्पा के द्वारा किया गया
इस मच के एम्पायर रामलखन सिंह सरपंच कुप्पा व उपसरपंच
विजय गुर्जर किए
बता दें कि फाइनल मैच पालदनौली और चपदा के बीच खेला गया। जिसमें चपदा की टीम विजयी रही। आयोजक कमेटी के सदस्यों ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और नगद प्रदान कर टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। टॉस जीतकर पहले चपदा ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सुरुआत से ही अपना इरादा स्पष्ट कर दिया हालांकि चपदा टीम का पहला विकेट महज दहाई अंक से पहले ही गिर गया लेकिन समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन का लक्ष्य पाल दनौली के सामने रखा जिसमें दिवाकर ने शानदार 65 रनों की पारी खेली।
वही 138 रनों के पीछा करने उतरी पाल दनौली के टीम सुरुआत से ही जुझती हुई नजर आयी चपदा के तेज बॉलरों के सामने बल्लेबाज धराशाही हो गए और चपदा ने 50 रनों के बड़े अंतर से मैच को अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच दिवाकर को और मैन आफ द सीरीज रमेश को दिया गया साथ ही अतिथियों के द्वारा नगद राशि भी पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शशांक प्रताप सिंह चौहान, ऋषि,शिद्धि,जयपाल सिंह, आयुष पाठक,संदीप तिवारी, संदीप सिंह,अंकित सिंह,सत्यम सिंह, प्रेम सिंह, रामलखन यादव,शानू सिंह, प्रदीप सिंह(बंटी),राजेन्द्र सिंह,जगदीश सिंह,सुखदेव सिंह,सोभूसरण सिंह,नीतीश सिंह,सूरज दुबे,कलेश्वर, धनुषधारी यादव,वंशरूप यादव,अवधेश सिंह,कौलेश, जटाशंकर पाठक,बिट्टू सिंह सहित ग्रामवासी आयोजन समिति की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button