मंगलवार को हुए अतिवृष्टि से NH-43 मे आवागमन अवरुद्ध, पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा.. जन सामान्य से सहयोग की अपील
28 दिसंबर मंगलवार को जिला सरगुजा एवं शहर अंबिकापुर में हुए अतिवृष्टि की वजह से NH-43 में निर्माणाधीन सड़क मे लुचकी घाट के पास अत्यधिक कीचड़ हो जाने से अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जाने वाली मार्ग में आवागमन अवरुद्ध हो गया है इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में ,कोतवाली प्रभारी राहुल तिवारी ,यातायात शाखा प्रभारी जयराम चेरमाको, एवं मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम के द्वारा मार्ग में आवागमन को सामान्य बनाने के लिए मशक्कत की जा रही है जो बीते रात से अनवरत जारी है।
वर्तमान में छोटे वाहनों के लिए दरिमा तिराहा से एवं रघुनाथपुर से मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है तथा बड़े एवं हैवी वाहनों को सीतापुर में ,बतौली में एवं रघुनाथपुर में रोका गया है इस वक्त एनएच 43 के ठेकेदार से संपर्क करके हाईवा वाहन से डी हिलॉक्स स्कूल के पास गिट्टी गिरा कर मार्ग को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है । यातायात सामान्य होने में कुछ समय और लगने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जनसामान्य से सहयोग प्रदान करने की अपील की है।