बलरामपुर

अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : घेराबंदी के दौरान थाना प्रभारी के वाहन को टक्कर मारकर भागे शराब तस्कर.. पुलिस ने पीछा कर पिकअप सहित कुल 50 पेटी कीमती अग्रेजी शराब किया जप्त

सरगुजा रेंज में नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (भापुसे) द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब एव मादक पदार्थ के परिवहन एवं बिकी पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, इसी तारतम्य में दिनांक 21.10.021 को मुखबीर सूचना मिली कि पिक अप वाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 से भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर ग्राम सासन, जिला सिंगरौली म०प्र० से छ0ग0 रघुनाथनगर की ओर आ रहा है, की सूचना को जिले वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रघुनाथनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले व अन्य का टीम गठित कर
उक्त पिकअप वाहन की घेराबंद कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो पिकअप वाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 के चालक द्वारा पुलिस की घेराबंदी देख थाना प्रभारी रघुनाथनगर की गाड़ी को टक्कर मारकर निकल गया, जिसका पीछा करते हुए पिकअप वाहन क्रमाक UP 64 BT 2064 को ग्राम आसनडीह के जंगल रास्ता में घेराबंदी कर रोका गया, जहां आरोपी चालक एवं उसका साथी रात्रि में अंधेरा व घना जगल होने से भाग गये, पिकअप वाहन क्रमांक UP 64 BT 2064 को कुल 50 पेटी अंग्रेजी शराब सहित जप्त किया गया। जप्त शराब में गोवा अंग्रेजी शराब का 44 पेटी, मेकडावल नंबर-1 का 02 पेटी, एवं मिरीण्डा का 04 पेटी कुल मात्रा
450 लीटर कीमती 3,21,720.00 (तीन लाख इक्कीस हजार सात सौ बीस रुपये) का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की तहत् कार्यवाही किया गया है, आरोपी चालक एवं उसके साथी का पतासाजी किया जा रहा है, संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कृष्णा पाटले थाना प्रभारी रघुनाथनगर, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राय, सामुदान टोप्पो, आरक्षक संजय जायसवाल, सुरेन्द्र उईके, मनोज गुप्ता, हीरासाय आर्मो, शंकर सोनी, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button