नारायणपुर

नारायणपुर में विधायक के काफिले पर नक्सली हमला ,आइटीबीपी का जवान शहीद,अधिकारी घायल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सली हमला हुआ है, जिसमें एक एक जवान शहीद हो गया है. विधायक नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके का दौरा करने मंगलवार सुबह ही पहुंचे थे, उनकी सुरक्षा के लिए जवानों को सर्च ऑपरेशन पर लगाया गया था.
नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान ही हमला बोल दिया, जिसमें आईटीबीपी के जवान शिवनारायण शहीद हो गए, वहीं 2 अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद दोनों जवान खतरे से बाहर है. जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब हो गए. विधायक चंदन कश्यप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
कांग्रेसी विधायक जब इलाके के दौरे पर निकले तो काफिले की सुरक्षा में लगी रोड ओपनिंग टीम पर ही हमला कर दिया गया. सुरक्षाबलों के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए टीमें गठित की जा रही हैं.

सुकमा में पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले 8 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा

सुकमा जिले में 8 ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. अगवा किए गए ग्रामीणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बाताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस में भर्ती न होने की चेतावनी को अनदेखा करने के आरोप में युवाओं को अगवा कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि सभी युवक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए हैं, जिससे नाराज नक्सलियों ने 18 जुलाई को उनका अपहरण कर लिया. अपहरण से जवानों को रिहा कराने ग्रामीण भी जंगल से नहीं लौटे हैं. वहीं ग्रामीणों में नक्सलियों का इतना खौफ है कि वे कह रहे हैं कि लोग धान की बुवाई के लिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button