अन्तर्राजिय नशे का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे 2. 950 किलो गांजा सहित 6. 260 लीटर अंग्रेजी शराब किया जप्त
नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए लखनपुर पुलिस ने अन्तर्राजिय नशे के कारोबारी के से गांजा सहित मध्यप्रदेश में बिकने वाले शराब को जप्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंचल तिवारी के निर्देश व मार्गदर्शन में लखनपुर पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 3 जुलाई 2021 को लखनपुर निवासी अन्तर्राजिय नशे के कारोबारी आरोपी राज नारायण जयसवाल आत्मज गया प्रसाद जयसवाल उम्र 53 वर्ष जाति कलवार साकिन नगर पंचायत लखनपुर जिला सरगुजा को मुखबिर की सूचना के आधार पर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी कर सेंट्रल बैंक की गली से हिरासत में लिया गया।तथा नशा के कारोबारी के कब्जे से अवैध रूप से विक्रय करने हेतु बैग में रखें 2.950 किलोग्राम गांजा कीमत ₹29500 एवं मध्य प्रदेश में बिकने वाली अंग्रेजी शराब 6 लीटर 260 मिलीमीटर कीमत ₹5835 अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्ती कार्रवाई की गई है एवं 20बी एनडीपीएस एक्ट एवं 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पृथक अपराध पंजीबद्ध कर नशे के कारोबारी राज नारायण जसवाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।संपूर्ण करवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कात सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, सहायक उप निरीक्षक आसन राम यादव, प्रधान आरक्षक दिबोधन सिंह पोर्ते, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत, आरक्षक दशरथ रजवाड़े, विवेक सिंह,दिलसुख लकड़ा, भुनेश्वर लकड़ा, विजय सिंह, शिषनाथ श्याम ,इंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, महिला आरक्षक शहनाज परवीन ,ज्योति कुजूर एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।