घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर नगर वार्ड क्रमांक 09 में 26 व 27 मई की दरमियानी रात घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश सिंह भदोरिया पिता हेमराज सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम मानहड़ थाना गोरमी जिला भिंड मध्य प्रदेश निवासी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लखनपुर में मैनेजर के पद पर पदस्थ है जो वर्तमान में लखनपुर निवासी श्रवण साहू के मकान में किराए से निवास करते हैं 26 मई की रात लगभग 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक Cg 15 CL 2123 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल मकान के सामने खड़ा घर के अंदर चले गए। सुबह उठकर बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं था। मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । अवधेश सिंह भदोरिया ने 1 जून दिन मंगलवार को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पुलिस धारा 379 भा. द. स. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।