जशपुर शहर में लगातार चोरी एवं चोरी का प्रयास कर रहे 02 आरोपियों को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दानिश खान जशपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर नगर एरिया में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने एवं चोरी का प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 25-05-2021 को प्रार्थिया अमेलिया मिंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 112/2021 धारा 457, 380, 511 भादवि., प्रार्थिया दशमईत भगत के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 113/2021 धारा 457, 380 भादवि., प्रार्थी मनोज गुप्ता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 114/2021 धारा 380 भादवि., प्रार्थी ओमप्रकाश सिन्हा के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 380, 511 भादवि. एवं प्रार्थी विशाल सोनी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 116/2021 धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस स्टाॅफ द्वारा दिनांक 26-05-2021 को आरोपीगण 1. देवकुमार राम पिता जमुना राम उम्र 19वर्ष जाति चीक निवासी-बांकीटोली जशपुर, 2. लोकेश्वर राम पिता पूनाराम उम्र 18वर्ष 06 माह निवासी-टेकूल चौकी लोदाम हाल मुकाम राजापारा जशपुर को हिरासत में लेकर एवं 02 अन्य विधि से संघर्षरत बालकों को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 22 एवं 23-05-2021 की दरम्यानी रात में वंशराज किराना स्टोर दुकान भागलपुर एवं व्यंगटेश काॅम्पलेक्स बीटीआई भगलपुर के पास के दुकान में आरोपी देवकुमार राम एवं लोकेश्वर राम द्वारा चोरी करना तथा दिनांक 25-05-2021 को आरोपी देवकुमार राम, लोकेश्वर राम एवं 02 विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा साथ मिलकर हरिओम किराना स्टोर गम्हरिया एवं सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया जशपुर के एटीएम में चोरी का प्रयास करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उक्त 02 आरोपियों को दिनांक 26-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं अन्य 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता-तलाश की जा रही है।
उक्त प्रकरणों की विवेचना कार्यवाही एवं चोरी की घटना को अंजाम देने तथा चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजने तथा विधि से संघर्षरत बालकों को संरक्षण में लेने की कार्यवाही में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक विनोद गुप्ता, मनोज सिंह, हरिशंकर राम, आरक्षक अविताभ भगत, शोभनाथ सिंह, पवन पैंकरा, संदीप साय, रामबरन साय, धीरेन्द्र मधुकर, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख, विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा है।