छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर जिला में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, मुम्बई से लौटी युवती कोरोनो पॉजिटिव पाई गई
ब्रेकिंग कुनकुरी/बगीचा:-जशपुर जिले के बगीचा में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,यहां बगीचा के पंडरीपानी क्योरोण्टाईंन सेंटर में रखी गयी 21 वर्षीय युवती को रिपोर्ट कोरोना पीजिटिव आया है।सीएमएचओ पी सुथार ने इसकी पुष्टि की हैं।युवती की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की बताई जा रही है।वह कुछ दिन पहले मुबई से वापस लौटी थी।जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के लैलूंगा में पाए गए दो कोरोना मरीजों के साथ वह वापस लौटी थी।उसका आर टी पी सी आर के लिए सेम्पल भेजा गया था।जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा मामला है।इससे पहके दुलदुला में एक कोरोना का मरीज पाया गया था।विभाग के द्वारा युवती को इलाज के लिये रायगढ़ भेजने की व्यवस्था की जा रही है।