लखनपुर
सील हुआ किराना दुकान , संचालक दुकान खोल कर ग्राहकों को बेच रहा था सामान नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया FIR
लखनपुर नायाब तहसीलदार एजाज हाशमी के द्वारा लखनपुर मुख्य मार्केट वार्ड क्रमांक 8 स्थित मुकेश किराना दुकान को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 24 अप्रैल को किराना दुकान को आगामी आदेश तक सील किया गया था।साथ ही दुकान संचालक को दुकान खोल कर सामान बेचने पर f.i.r. करने की भी चेतावनी दी गई थी। नायब तहसीलदार के चेतावनी के बावजूद किराना दुकान संचालक मुकेश अग्रवाल के द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए 6 मई की सुबह लगभग 8:30 बजे सील हुए किराना दुकान को खोल कर ग्राहकों को इकट्ठा कर सामान बेच रहा था। जिस पर लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी ने दुकान बंद करवाते हुए लखनपुर थाने में दुकान संचालक मुकेश अग्रवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है।