जिला पंचायत सदस्य ने मोबाईल के माध्यम से की होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा
उदयपुर:- जिला पंचायत सदस्य राधा रवि विगत कुछ दिनों से होम आइसोलेट मरीजों से मोबाइल से संपर्क कर उनका हाल पूछ कर मनोबल बढ़ाने का कार्य बखूबी कर रही है। इनके द्वारा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ब्लॉक के ज्यादातर कोरोना मरीजों से मोबाईल के माध्यम से उनका हाल चाल पूछा जाता है तथा राशन दवाई या अन्य कोई परेशानी होने पर तत्काल इनसे लोग सम्पर्क कर रहे तथा इनके द्वारा हर सम्भव मद्दद की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि ने कहा कि सबसे पहले मैं माफी मांगती हूँ उन कोरोना मरीजो से जिनके यहां घर आकर आपसे मिल नहीं पा रही लेकिन मैं हमेशा आप लोगों के नजदीक हूं उन्होंने यह भी कहा कि किसी कोरोना मरीज को यदि आधी रात में भी कोई परेशानी हो तो वह तत्काल उनको फोन करें । उदयपुर में कोरोना जांच में विलंब होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से संपर्क कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल सभी अधिकारियों से बात कर कोविड जाँच हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राधा रवि के बताए जाने पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश अनुसार कुछ मरीजों को तत्काल दवाई उपलब्ध कराई गई और राधा रवि जिला पंचायत सदस्य द्वारा पंचायत सचिवों से होम आइसोलेट मरीजों की देखरेख करने के लिए कहा गया उन्होंने कहा यदि कोई सामग्री जिसकी जरूरत होम आइसोलेट मरीजों को पड़े तो वह सचिवों द्वारा तत्काल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है।