हारेगा कोरोना : 104 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने महज 10 दिन में कोरोना से जीती जंग, कही ये बात
देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी ने कोरोना से भी जंग जीत ली है. 104 साल साल के बिरदीचंद गोठी 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
संक्रमित होने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों के परामर्श से उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया था और लगातार इलाज किया जा रहा था. कोरोना को मात देने के बाद मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बिरदीचंद गोठी ने शनिवार को कहा कि ‘कोरोना से डरने की कोई जरूरत नही है, बल्कि हमें इससे लड़ना और जीतना है.’
कोरोना से ठीक होने के बाद बिरदीचंद गोठी ने बताया कि घर के आसपास के कुछ लोगों को कोरोना हो गया था, संभवतः बाहर से आने वालों के कारण मैं भी संक्रमित हो गया था. लेकिन पिछले 10 दिनों में सादा जीवन, सादा खाना और डॉक्टरों की मदद से मैं अब पूरी तरह ठीक हो गया हूं. परिवार के लोगों ने और काम करने वालों ने मेरी की दिन-रात सेवा की.
कैसे जीती कोरोना से जंग
बिरदीचंद गोठी ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज हुआ. समय-समय पर उन्हें दवाइयां दी गईं. ऑक्सीजन भी दी गई. डॉक्टर भी उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे. लिहाजा करीब 10 दिनों के भीतर ही उन्होंने कोरोना को हरा दिया.
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
कोरोना से जंग जीतने वाले बिरदीचंद गोठी के हौसले की सीएम शिवराज ने भी तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह संयम और संकल्पित प्रयास का सुपरिणाम है. मुझे विश्वास है कि आपसे प्रेरणा प्राप्त कर #COVID19 के संक्रमित मरीज समय से अपना टेस्ट एवं उचित उपचार करवायेंगे और स्वस्थ होंगे. आदरणीय बिरदीचंदजी गोठी जी, आप सदैव स्वस्थ और आनंदित रहें, शुभकामनाएं.