जिले के 338 ग्राम पंचायतों में बना कवारान्टाइन सेंटर, पंचायत सचिवों को बनाया गया नोडल अधिकारी
अम्बिकापुर / सरगुजा जिले के 7 जनपद पंचयात अंतर्गत 338 ग्राम पंचायतों में क्वारान्टाईंन सेन्टर बनाये गए है। कवारान्टाइन सेंटर की देख-भाल के लिए ग्राम पंचायत सचिवो को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन कवारान्टाईंन सेंटर में बाहर से आने वाले लोगो को रखा जाएगा ताकि गांव में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ी का सके। कवारान्टाईंन सेंटर में भोजन, पानी, बेड, शौचालय जैसे बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने कहा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद के 102 ग्राम पंचायतों में कवारान्टाईन सेंटर बनाए गए है। इसीप्रकार बतौली जनपद में 43,मैनपाट जनपद में 44, लुंड्रा जनपद में 77, सीतापुर जनपद में 39, उदयपुर जनपद में 59 तथा लखनपुर जनपद अन्यर्गत 74 ग्राम पंचायतों में क्वारान्टाईन सेंटर बनाए गए हंै। प्रत्येक कवारान्टाईंन सेंटर के नोडल अधिकारी प्रतिदिन ठहरने वाले लोगो की संख्या एवं कुल संख्या अद्यतन कर रिपोर्ट जनपद कार्यालय को भेजेंगे तथा जनपद कार्यालय जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे।