कोरोंनटाईन सेंटर में रह रहे युवक ने पहले लगाया मारपीट का आरोप,पर कुछ घंटों बाद बदल दिया बयान
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जशपुर जिले के सन्ना क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन एक युवक द्वारा शनिवार को सन्ना के रोजगार सहायक के विरुद्ध मार पीट की शिकायत की गई थी ।युवक की शिकायत सोशल मीडिया में जब वायरल हो गई तो तुरन्त युवक द्वारा शिकायत का खंडन भी कर दिया गया।
आपको बता दे कि सन्ना निवासी रितेश गुप्ता को 4 दिन पहले सन्ना के ही क्योरोण्टाईंन किया गया था । शनिवार को उसने यह शिकायत की थी कि उसके द्वारा साफ पानी नही दिए जाने की शिकायत किये जाने पर पंचायत के सहायक सचिव बसंत पाठक द्वारा उंसके साथ मार पीट की गई लेकिन रविवार को वह अपने बयान से पलटी खा गया ।सरकारी कर्मचारियों के द्वारा जब युवक का बयान लिया गया तो उसने अपने बयान में मार पीट की घटना से भी इंकार कर दिया और यह भी बयान दिया कि उसे स्वच्छ पानी मिल रहा है । युवक द्वारा उंसके ही शिकायत का खंडन किया गया है।
यह बताना जरूरी है कि युवक रितेश का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमे वह यह कहते सुना जा रहा है कि उसके साथ मारपीट हुई है और उसे बेवजह क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।