दहेज में कार सोना और नगदी नहीं लाने पर महिला से मारपीट
जशपुरनगर. दहेज में कार और नकदी नहीं लाने पर महिला के साथ मारपीट करने मामला प्रकाश में आया है। दहेज की मांग करने वाले पति और सास ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ीकला की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले की एक युवती की शादी पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ीकला निवासी हेमंत सिंह माहेश्वरी पिता दिलराम के साथ मई 2017 को हुआ था। विवाह के समय पीड़िता के पिता के द्वारा अपने हैसियत के अनुसार उसे उपहार दिए थे। विवाह के बाद पीड़िता अपने पति हेमंत के घर गौना होकर चली गई। गोढीकला जाने के बाद उसके पति, सास मिनी बाई एवं ससुर दिलराम तीनो दहेज में कार सोने की चैन, और 1 लाख रुपए नकद नहीं दिये है कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। ग्राम गोढीकला में कुछ दिन रहने के बाद पीड़िता का पति उसे लेकर रायपुर जहां वह पढ़ाई कर रही थी वहां छोड़कर इंदौर चला गया। हमेंत सिंह उसे लेने रायपुर नहीं तो वह जुलाई 2017 को अपने पति के पास इंदौर चली गई और वहां रहने लगी। इंदौर जाने के बाद उसका पति फिर से उसे दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। हेमंत अपनी पत्नी को उसके पिता से कार, सोने की चैन एवं 1 लाख रुपए नकदी मांगकर लाने को कहा और उसे घर से निकाल दिए। घर से निकाल दिए जाने के बाद वह वापस रायपुर आ गई। उसके बाद उसका पति रायपुर आया और उसे अपने घर ग्राम गोढ़ीकला ले गया। वहां जाने के बाद पीड़िता का पति और सास ससुर तीनो मिलकर उससे फिर उक्त कार, सोने की चैन और 1 लाख रुपए की मांग करने लगे। ससुराल वालाें के द्वारा दहेज की मांग करने पर पीड़िता ने जब दहेज लाने से इंकार कर दिया तो उसके ससुराल वालाे ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया था। मारपीट करने की बात पीड़िता ने अपने पिता को फोन पर बताई और अपने पिता को बुला कर वापस वह अपने मायके चली गई। पीड़िता के मायके जाने के बाद पीड़िता के परिजन और रिस्तेदारों ने उसके पति को गांव में बुलाकर समझाईश दी और दोनो पक्षाें में समझौता करवा दिया। समझौता हो जाने के बाद हेंमत सिंह अपनी पत्नी को लेकर वापस अपने गांव आ गया। गांव पंहुचने के बाद कुछ दिनों के बाद फिर से पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। पीड़िता के ससुराल वालों ने जनवरी 2018 में दहेज की मांग को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद पीड़िता वापस अपने मायके चली गई। मायके जाने के बाद पीड़िता ने अपने ससुराल वालो के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता की शिकायत जांच सही पाए जाने पर पुलिस ने हेंमत सिंह और उसके माता पिता के खिलाफ धारा 498 ए का मामला दर्ज कर लिया है।