छत्तीसगढ़बलरामपुरसरगुजा संभाग
क्वारेंटाइन सेंटर में युवक के साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा मारपीट के आरोप के बाद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने किया दौरा
बलरामपुर:बलरामपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में एक युवक के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाया है जनपद सीईओ और तहसीलदार पर मारपीट का आरोप है, मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह डौरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची जहां युवक के परिजनों और युवक से उन्होंने मामले की जानकारी ली, मामले की जानकारी लगने के बाद केंद्रीय मंत्री बेहद नाराज दिखी उन्होंने कहा कि जिस तरह का कृत्य युवक के साथ किया गया है यह अशोभनीय है।
जनपद सीईओ और तहसीलदार को उन्होंने जमकर फटकार लगाई है.. मीडिया से बातचीत करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि इस मामले पर मैं न्याय दिलाकर रहूंगी।