अंबिकापुर का हाईटेक 30 बेड वाला एसएनसी वार्ड हुआ शुरू लोगों को मिली बड़ी सौगात
अम्बिकापुर : सरगुजा संभाग का सबसे बड़े जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज में अब हाईटेक 30 बेड वाला एसएससी वार्ड बनकर तैयार हो गया है इसके तैयार होने से सरगुजा संभाग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी आपको बता दें करीब 14 करोड़ की लागत से 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल जिसे एमसीएच बिल्डिंग भी कहा जाता है तैयार किया गया है इसके दूसरे तल में लाखों की लागत से मशीनें लाकर एसएनसीयू वार्ड बनाया जा रहा था लेकिन अब तक उसे तैयार नहीं किया गया था लेकिन अब यह बात पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है जहां प्रसव के बाद कमजोर बच्चों को रखकर बेहतर इलाज किया जा सकेगा गौरतलब है कि इससे पूर्व 12 बेड का एसएनसीयू वार्ड संचालित किया जा रहा था लेकिन बेड और जगह की कमी को देखते हुए इसे बढ़ाने की योजना बनाई गई जिसे एमसीएच बिल्डिंग के दूसरे तल में हाईटेक तरीके से तैयार कर कुल 30 बेड का एसएलसी वार्ड तैयार किया गया है आज सभी मशीनों और सामानों को व्यवस्थित कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है यहां बताना लाजिमी होगा कि वार्ड के तैयार होने में लेटलतीफी हो रही थी जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कई निर्देश भी दिए गए थे वही आदितेश्वर शरण सिंग देव के द्वारा भी बार-बार निरीक्षण कर डॉक्टरों को निर्देशित किया जा रहा था ताकि जल्द से जल्द वार्ड शुरू किया जा सके और उसी का यह नतीजा है कि आज एसएससी वार्ड बनकर तैयार हो गया है।