शनिवार की दोपहर हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला मितानिन व बेटे की मौत
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 अप्रैल की दोपहर लगभग 12:30 बजे कोसगा मुख्य मार्ग में हाईवा ने बाइक सवार को कुचला मां बेटे की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम चांदो निवासी मितानिन मुन्नी बाई पति स्वर्गीय रामकरण प्रजापति अपने 18 वर्षीय पुत्र बबलू प्रजापति के साथ किसी कार्य से लखनपुर आई हुई थी लखनपुर से अपने बाइक क्रमांक cg15 df 9434 में अपने गृह ग्राम चांदो जाने के दौरान ग्राम कोसगा मुख्य मार्ग सरपंच घर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पानी से भरे हाईवा क्रमांक cg04 jc 4471 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को कुचला जिससे मौके पर ही मितानिन मुन्नीबाई व उसके पुत्र बबलू प्रजापति की मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई सूचना पाकर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा ।ट्रक के चक्के में फंसे मितानिन मुन्नी बाई के शव को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिलहाल लखनपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिवार जनों को सुपुर्द किया गया है। लखनपुर पुलिस हाईवा को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मितानिन मुन्नी बाई के पति रामकरण प्रजापति विगत वर्षों पूर्व स्वर्गवास हो चुके थे। उनकी 2 पुत्री और एक पुत्र था। मृतिका मितानिन मुन्नी बाई ने अपने दोनों पुत्रियों की शादी कर चुकी थी बाकी परिवार में मां और पुत्र थे जिनका आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गया इस घटना से गांव सहित क्षेत्र में शौक व्याप्त है।