नए बन रहे तालाब का नाम मुख्यमंत्री के नाम पर ‘भूपेश तालाब’.. अमित जोगी ने कसा तंज
जोगी डबरी के नाम से मशहूर मरवाही क्षेत्र में तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया मरवाही से सटे लोहारी गांव में मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों और अधिकारियों की सहमति से तालाब का नाम भूपेश तालाब रखा गया। बता दें कि इससे पहले मरवाही में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के समय छोटे छोटे जलश्रोतों का नाम जोगी डबरी रखा गया था। अब तक जोगी डबरी के नाम से मषहूर रहे मरवाही क्षेत्र मे आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की दस्तक देखने को मिली है। जहां मरवाही से सटे लोहारी गांव में आज मनरेगा के तहत एक तालाब निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया, तो यहां ग्रामीणों और अधिकारियों की सर्वसम्मति से इस नए बनाए जानेवाले तालाब का नाम भूपेश तालाब रखा। मरवाही में जब स्वर्गीय अजीत जोगी मुख्यमंत्री रहे तब यहां छोटे छोटे जलश्रोतों का नाम जोगी डबरी रखा गया था और अब यह पहला अवसर है कि मरवाही क्षेत्र में तालाब का नाम भूपेश तालाब रखा गया।
अमित जोगी ने कहा- जोगी डबरी का जवाब भूपेश तालाब नहीं हो सकता
तालाब का नाम भूपेश तालाब रखे जाने पर अमित अजीत जोगी ने ट्वीट किया कि जोगी डबरी का भूपेश तालाब जवाब नहीं हो सकता क्योंकि भूपेश बघेल को तालाब से नहीं बल्कि शराब से जाना जाएगा। इसलिए ‘भूपेश तालाब’ के साथ-साथ प्रदेश की सभी शराब दुकानों और चखना सेंटरों का नाम भी ‘भूपेश शराब दुकान’ और ‘भूपेश चखना सेंटर’ रख देना चाहिए।