अपने आप को कमिश्नर बताकर नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही व धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर- सीतापुर क्षेत्र के सरपंचों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिछले कई दिनों से अपने आपको कमीशन बता कर नौकरी लगाने के नाम पर पैसा मांगने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया था . जिसकी सूचना सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा को मिलने पर उन्होंने एसडीओपी सीतापुर एसएस पैकरा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया . इसी बीच सीतापुर के थाना प्रभारी रुपेश नारंग को सीतापुर क्षेत्र के ग्राम सूर की सरपंच निस्तारन तिर्की ने थाने में आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15-20 दिन पूर्व से लगातार उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति अपने आप को रायपुर का कमिश्नर ए. कुलभूषण बोल रहा हूं आप के पंचायत से 10-15 लोगों को नौकरी देना चाहता हूं पैसा एवं दस्तावेज भेज दीजिए ताकि मैं नौकरी दे सकूंं कह कर लगातार पैसे की मांग करता था. वह प्रार्थीया के अलावा सीतापुर क्षेत्र के ग्राम पेटला, कोटछाल ,ढूंढागांव के सरपंच को भी फोन करके अपने आपको कमिश्नर बताकर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की मांग करता था पैसा देने से मना करने पर आरोपी के द्वार धमकी दी जाती थी कि यदि पैसा नहीं लाओगे तो तुम्हारी सरपंची खत्म करवा दूंगा कहकर दबाव बनाता था. सूचना मिलने पर अपराध क्रमांक 74/2021 धारा 419 420 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया .इस दौरान व साइबर सेल की मदद से आरोपी मुजाहिद अनवर आत्मज मोहम्मद लियाकत अंसारी 36 वर्ष निवासी उदारी मस्जिद के पास थाना लूड्रा को पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर रिमांड पर भेजा गया।