सूरजपुर

पेयजल की कमी से जूझ रहे कोयलारी के ग्रामीण, ग्रामीणों को तीन वर्ष बाद भी नही मिल सका सोलर सिस्टम का लाभ

लालचंद शर्मा भैयाथान:- मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत करकोटी के आश्रित ग्राम कोयलारी में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से लगभग तीन वर्ष पूर्व सोलर सिस्टम के साथ पाईप लाईन विस्तार का कार्य कराया गया था। पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये व लापरवाही के कारण तीन वर्ष बाद भी कोयलारी के ग्रामीण इससे मिलने वाले लाभ से वंचित हैं। यहां के लोगों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में इस सोलर सिस्टम को स्थापित कराया गया, पर विस्तार किये गए पाईप लाईन को इससे जोड़ना जरूरी नही समझे, जिसके कारण इससे सप्लाई होने वाला पानी सिर्फ स्थापित किये गए स्थान पर ही सिमटकर रह गया है । जिस उद्देश्य से इस योजना को यहां लगाया गया उस उद्देश्य का लाभ बस्ती वालों को आज तक नही मिल पाया है। ऐसा नही है कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को नही है , कई मर्तबा यहां के ग्रामीणों के द्वारा इसके सुधार हेतु गुहार लगाया जा चुका है पर आज तक जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इसे ठीक नही कराया गया है । यहां के ग्रामीणों ने बताया कि ठंढी व बरसात में जैसे -तैसे पेयजल की व्यवस्था तो हो जाता है लेकिन गर्मी के मौसम में पेयजल की पूर्ति के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है , ग्राम में कुछ हैण्डपम्प तो हैं पर गर्मी के दिनों में वह भी सुख जाते हैं अगर इस सोलर सिस्टम से पानी की सप्लाई कर दी जाए तो बस्ती वालों को काफी राहत मिलेगी।

इस योजना की संचालन से जुड़ी सभी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। इसके रखरखाव के लिए राशि भी पंचायत को दी गयी है उनके पहल से इसे ठीक कराया जा सकता है।

एस.बी.सिंह
ई.पीएचई सुरजपर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button