मां-बेटे के दोहरा हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, एसडीओपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में केदमा पुलिस ने महज 17 घंटे में सुलझाया मामला..
उदयपुर । सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सितकालो में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने महज 17 घंटे में ही सुलझाने में सफलता प्राप्त की है ।हत्या के सभी आरोपित, एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी आरोपित गांव से लगे जंगल में छिपे हुए थे जहां से पुलिस द्वारा सोमवार को सुबह चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश करने के बाद जेल मे दाखिल किया गया । ज्ञात हो कि उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी केदमा क्षेत्र के ग्राम सितकालो में रविवार को दोपहर 2:30 बजे करीब सितकालो के जोकपार जंगल में भुनेश्वर उम्र 47 वर्ष तथा तुली बाई उम्र 65 वर्ष वन भूमि खेत में मेड़ बांधने का काम कर रहे थे ।
इसी दौरान गांव के ही रतिराम मझवार प्रेमसाय उर्फ विदुर तथा रतिराम व प्रेमसाय की पत्नी मौके पर पहुंचकर जमीन हमारी है बोलकर भुनेश्वर एवं तुली बाई को मेड़ बांधने से मना करने लगे इसी दौरान विवाद होने पर रतिराम एवं उसके पुत्र प्रेमसाय तथा रतिराम की घरवाली व प्रेमसाय की घरवाली ने मिलकर तुली बाई उम्र 65 वर्ष और घुनेश्वर उम्र 47 वर्ष को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
मामले में घुनेश्वर के नाबालिग पुत्र की रिपोर्ट पर चौकी केदमा में अपराध क्रमाक 51/2021 धारा 294/506/302/34 आईपीसी के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था ।
मामले को सुलझाने में एसडीओपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में केदमा चौकी प्रभारी राम नगीना यादव प्रधान आरक्षक वरदान लकड़ा, आरक्षक इंद्र प्रताप विजय रवि मानसिंह शामिल रहे।