सरगुजा संभाग
युवक और नाबालिक युवती के दोहरा हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनीं.. पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
हिंद शिखर न्यूज । सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक युवक और नाबालिग युवती के दोहरा हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय दिलीप पैकरा व 17 वर्षीय नाबालिग युवती का लाश मिली है. मौके पर फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड पहुंच गई है. ज्ञात हो कि युवती की लाश जहां से मिली है वहां से उसके घर की दूरी महज 150 मीटर पर है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. अभी तक हत्या के संबंध में कोई सबूत एवं जानकारी नहीं मिल सकी है पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने में जुटी है।