मां महामाया शक्कर कारखाना अपने कारनामों को लेकर फिर सुर्खियों में …आरोप सिद्ध होने बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं.. गन्ना तौल लिपिकों के शैक्षणिक योग्यता पर भी उठ रहे सवाल..
चंद्रिका कुशवाहा, पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में स्थित माँ महामाया शक्कर कारखाना इन दिनों अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। दरसल पूरा मामला शक्कर कारखाने में गन्ना खरीदी का है यहां कर्मचारियों द्वारा गन्ना की फर्जी तौल कर लाखों रुपए गबन कर लिया गया है जिसकी जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है या यूं कहें कि जांच में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है।
विदित हो कि प्रतापपुर केरता में स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना में पेराई सत्र 2019-20 के दौरान गन्ने का फर्जी तौल कर बड़ी मात्रा में कारखाने एवं गन्ना किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचाने का कारनामा कारखाने में कार्यरत कंप्यूटर विभाग के तौल लिपिकों द्वारा किया गया था मामला उजागर होने के पश्चात प्रबंधन ने आनन-फानन में जांच दल गठित कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई के लिए मामले की शिकायत खडगांव पुलिस चौकी में की गई थी। इस बीच लॉक डाउन होने की वजह से करवाई कछुए की चाल से होने लगी वहीं पुलिस द्वारा जांच हेतु मांगे जाने वाले दस्तावेजों को भी कारखाने द्वारा विलंब से दिए जाने के कारण जांच में विलंब होना भी कारण माना जा रहा है।विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो गन्ना तौल लिपिको के शैक्षणिक योगिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।इस संबंध में गन्ना तौल लिपिकों के शैक्षणिक योगिता संबंधित खड़गवां पुलिस द्वारा दस्तावेज मंगाए गए हैं जिसमें स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता परंतु फर्जी दस्तावेजधारियों द्वारा भी गन्ना तौल किए जाने की आशंका है जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
क्या कहते है शक्कर कारखाने के जीएम:
इस पूरे मामले में जीएम श्री जायसवाल ने कहा कि फर्जी तौल मामले जांच रिपोर्ट एक माह पूर्व एमडी को दे दिया गया है इसमें किस प्रकार की कार्रवाई हुई है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है वहीं मामले में संलिप्त कर्मचारियों की फर्जी डिग्री के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है उन्होंने कहा कि उनके पोस्टिंग होने से पहले का मामला है इसलिए वे पूरे मामले को नहीं जानते हैं।
क्या कहते हैं शक्कर कारखाने के चेयरमैन
इस मामले में मां महामाया शक्कर कारखाना के चेयरमैन विद्यासागर सिंह आयाम ने कहा कि :-
रिपोर्ट कल खड़गवां पुलिस को दे दी गई है, फर्जी दस्तावेज की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो इसकी जानकारी लेता हूं।