पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल (रायगढ़) के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव- पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल (रायगढ़) के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुवे स्व अग्रवाल को श्रद्धांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । बता दें कि रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल का दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्थलगांव के रेस्ट हॉउस में पत्रकारों ने स्व अग्रवाल के छायाचित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुवे परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की बात कही, इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा की हम लोगो ने सजग व क्षेत्र के हितों के लिए समर्पित जननेताw पत्रकार को खो दिया है। इस दौरान हरगोविंद अग्रवाल, मनोज अम्ब्स्थ,सुरेन्द्र चेतवानी ,श्यामनारायण गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी,नीरज गुप्ता,संजय तिवारी ,विवेक vivek तिवारी, प्रदीप सिंग ठाकुर समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे