इस बार मैनपाट महोत्सव में दिखेगा राम वनगमन पथ की झलक..कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व
अम्बिकापुर / आगामी 12 से 14 फरवरी तक प्रस्तावित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव में इस बार राम वनगमन पथ की झलकियां देखने को मिलेगी। मैनपाट के मुख्य मार्गो ,महोत्सव स्थल,शासकीय भवनों एवं पर्यटन स्थलों में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जारी राम वनगमन पथ की लोगोयुक्त साइनेज लगेगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है उस कार्य को पेशेवर तरीके से संपादित करें।
कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट महोत्सव में राम वनगमन पथ का लोगो सभी साइनेज एवं विभागीय योजनाओं के होर्डिंग में उपयोग करें। सड़क के दोनों ओर के पेड़ में भी इस लोगो को पेंट कराएं। इसके साथ ही सड़क के दोनो ओर रंग-बिरंगे झंडे लगवायें। उन्होंने कहा कि मैनपाट में पर्यटन स्थल के सभी सड़को का मरम्मत कर ठीक करें। पर्यटन स्थल की जानकारी के लिए सड़क में दूरी एवं एरोमार्कयुक्त रेडियम साइनेज लगवाएं। उन्होंने पानी एवं बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बाहर से आने वाले कलाकारों के आने जाने तथा ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अनमोल टोप्पो एवं शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा। इसी प्रकार शासकीय अतिथियों के आने-जाने एवं ठहरने की व्यवस्था हेतु एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग, मंच के कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे.आर. नागवंशी, स्टाल आबंटन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अनिकेत साहू एवं एनआरएलएम की टीम, मेला क्षेत्र में पानी, साफ सफाई हेतु अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम, निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी एवं पीएचई विभाग, मंच पर लाइट एवं साउंड, पार्किंग, आवागमन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री प्रदीप साह, एडवेंचर स्पोर्ट्स हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत एवं संयुक्त संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री ओ.पी. शर्मा, परिवहन व्यवस्था हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रचार प्रसार हेतु जनसंपर्क विभाग एवं साक्षर भारत के जिला परियोजना अधिकारी श्री गीरीश गुप्ता, राम वनगमन पथ के नोडल श्री मोहनसाहू, जिला पंचायत के प्रचार अधिकारी सुश्री मीनाक्षी वर्मा, मेला स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर तथा थर्मल स्कैनिंग हेतु सीएमएचओ, सभी तरह के पास के लिए अपर कलेक्टर श्री ए एल ध्रुव को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव एवं श्रीमती तनुजा सलाम सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।