ओड़गी में कोविड 19 वेक्सिनेसन सेंटर का हुआ शुभारंभ
राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज भैयाथान :- ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 वेक्सिनेसन सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस वेक्सीनेसन का शुभारंभ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा व महासचिव दानी पाण्डेय के हाँथो फीता काट कर किया गया । इस वेक्सीनेसन सेंटर में सर्व प्रथम हॉस्पिटल के स्टॉप गोपाल शरण सिंह को टिका लगाया गया जिन्हें ब्लाक अध्यक्ष कुशवाहा के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं खण्ड चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह ने कोविड 19 का टिका लगवाए जाने पर स्टॉप गोपाल शरण सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर तहसीलदार उपेंद्र कुमार कुशवाहा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार नामदेव, बीपीएम अविनाश सिंह, लेखपाल डॉ. आर .शुक्ला, मयंक दुबे, विकास दुबे, नीलेश सिकरवार, राकेश सिंह, ओपी राजवाड़े,तोता राम, यू.आर.ध्रुव, बैजनाथ दुबे , शांतनु कुशवाहा, पिंटू गुर्जर, मोहन राजवाड़े, अंसु पाण्डेय सहित समस्त हॉस्पिटल के स्टाप व स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।