जशपुर कलेक्टर महादेव कमरे में साप्ताहिक बाजार लगाने की दी अनुमति नगर पंचायत में मुनादी कराकर व्यापारियों से साप्ताहिक बाजार लगाने के दिए निर्देश, सब्जी व्यापारियों एवं फुटकर व्यापारियों में खुशी की लहर
मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । कोरोना महामारी के कारण लगभग 8 महीने से बंद पड़े साप्ताहिक बाजार को जसपुर कलेक्टर ने विगत दिनों आदेश जारी करते हुए खोलने के आदेश दिए हैं ।जसपुर कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि साप्ताहिक बाजार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जाए। जिसके तहत कल पत्थलगांव नगर पंचायत ने पूरे शहर में मुनादी करवाते हुए दुकानदारों एवं फुटकर व्यापारियों को साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि पत्थलगांव में साप्ताहिक बाजार बंद होने के कारण फुटकर व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे दुकानें लगा कर व्यवसाय करने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी वही एनएच विभाग द्वारा नाली निर्माण का भी काम चल रहा है ठेकेदार द्वारा सड़क पर मलबा डाल देना एवं निर्माण करने के कारण लगातार नागरिकों को जाम से जूझना पड़ रहा था। अब कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक बाजार को खोलने की इजाजत देने के बाद सब्जी व्यापारियों में फुटकर व्यापारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सब्जी व्यापारी राम सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण साप्ताहिक बाजार होने से हमें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था हमें औने पौने दामों पर सब्जियों को बेचना पड़ रहा था अब साप्ताहिक बाजार खुलने से सब्जी के वाजिब दाम प्राप्त होंगे। अब देखना यह है कि कलेक्टर द्वारा दिए गए साप्ताहिक बाजार खुलने के आदेश पर स्थानीय प्रशासन कब अमल करवाने में सफल होता है।??